ये लो, अब करो प्यारी
आज शाम को कुछ ज्यादा ही मस्ती चल रही थी घर में। देखता हूँ कि भाग दौड़ चल रही है। आर्यन आगे आगे और उसकी मैया पीछे पीछे। अ - बस मैया, प्यारी व्यारी कुछ नहीं मैया - अच्छा, बस एक (पिछले दिनों से आर्यन को एक नयी शरारत सूझी है - वो है चूमे जाने पर उसे हाथ से साफ कर देने की और हँसते हुए कहने की "लो तुम्हारी प्यारी साफ़") अ - बस बस ., मैया - चल तू ही बता दे कहाँ प्यारी दूं, जो तू साफ़ नहीं करेगा। आर्यन सोचते हुए - टिक टाक टिक टाक - और अपने पैरों के तले की तरफ इशारा करते हुए "OK, यहाँ, मैया यहाँ करो प्यारी" अररररे ... कहते हुए मैया भागी। देखता हूँ कि फिर से भाग दौड़ शुरू। बस इस बार बेटा पीछे पीछे और मैया आगे आगे !!! :)