Posts

Showing posts from September, 2012

ये लो, अब करो प्यारी

आज शाम को कुछ ज्यादा ही मस्ती चल रही थी घर में। देखता हूँ कि भाग दौड़ चल रही  है। आर्यन आगे आगे और उसकी मैया  पीछे पीछे। अ - बस मैया, प्यारी व्यारी कुछ नहीं मैया - अच्छा, बस एक (पिछले दिनों से आर्यन को एक नयी शरारत सूझी है - वो है चूमे जाने पर उसे हाथ से साफ कर देने की और हँसते हुए कहने की "लो तुम्हारी प्यारी साफ़") अ - बस बस ., मैया - चल  तू ही बता दे कहाँ प्यारी दूं, जो तू साफ़ नहीं करेगा। आर्यन सोचते हुए - टिक टाक टिक टाक - और अपने पैरों के तले की तरफ इशारा करते हुए "OK, यहाँ, मैया यहाँ करो प्यारी"  अररररे ... कहते हुए मैया भागी। देखता हूँ कि फिर से भाग दौड़ शुरू। बस इस बार बेटा पीछे पीछे और मैया आगे आगे !!! :)

सिर्फ मैं तुम्हारा हूँ

आज साथ साथ खेलते हुए तुमने सारे  खिलौने  समेट लिए  जब फिर मैंने कहा "अरे, मुझे भी तो दो" "नहीं, सब मेरा है। हुंह !!" मुंह फुलाते हुए तुमने कहा "इस दुनिया में सब मेरा है।" और हंसने लगे। फिर तो मैंने भी मुंह फुला दिया। "सब मेरा है, बाबा !" जोर देकर तुमने कहा "और सिर्फ मैं तुम्हारा हूँ " कहकर मुझे लिपट गए। और मैंने  प्यार से तुम्हें अपनी बाहों में भर लिया। 

I am still little, ain't I?

मैं - तुम अपने आप शर्ट पहनो तो ! तुम - नहीं बाबा, अभी तो मैं छोटा हूँ! देखो   ( और तुम उठकर खड़े हो जाते हो ) मैं - अच्छा? तुम - हाँ, मैं तो अभी तीन साल का हूँ  मैं - ओह्ह्, तो मैंने कॉपी में चार साल लिखते हुए किसे देखा था?? बोलो बोलो  ( आज ही एक नयी स्टोरी बुक में नाम और उम्र लिखते हुए आर्यन ने यह शरारत  की थी ) तुम - ( हँसते हुए ) वो भी मैं ही तो था। तुम्हारा बेटा ... तुम भूल क्यूँ जाते हो बाबा!  ( और हँसते हुए तुम मेरी गर्दन में बाहें डालकर झूल जाते हो और मैं प्यार से तुम्हें अपनी बाहों में समेट लेता हूँ)